Story Content
Corona Updates: कोरोना के एक्टिव केस मामलो में भररत 10 वें स्थान पर है, अभी पिछले कुछ दिनों में कोरोना एक्टिव केस मामलो में गिरावट हुई है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है 24 घंटे में 25 हजार लोग संक्रमितमिले हैं. लेकिन भारत में अभी भी करीब पौने चार लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं. इससे पहले 15 मार्च को 24,492 केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,830 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 12,101 एक्टिव केस कम हो गए.
1. कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार 679
2. कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 लाख 48 हजार 754
3. कुल एक्टिव केस- तीन लाख 69 हजार 846
4. कुल मौत- चार लाख 32 हजार 79
5. कुल टीकाकरण- 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार डोज दी गई
Comments
Add a Comment:
No comments available.