हरिद्वार SDM पूरन सिंह राणा ने बताया की, बस में नेपाल के 40 यात्री सवार थे. बस रुपैडिया से ऋषिकेश जा रही थी. दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक छोटी बच्ची की मृत्यु हुई है.
Haridwar News: उत्तराखंड़ के हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां एक यात्रियों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. हादसे के बाद आस पास अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 41 लोग सवार थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई है.
हरिद्वार के पास हुआ हादसा
उत्तराखंड पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आज सुबह चंडी चौकी हरिद्वार के पास रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर नीचे गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, SDRF व फायर सर्विस के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया.
4 लोगों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है
बस में सवार थे नेपाल 40 यात्री
हरिद्वार SDM पूरन सिंह राणा ने बताया की, बस में नेपाल के 40 यात्री सवार थे. बस रुपैडिया से ऋषिकेश जा रही थी. दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक छोटी बच्ची की मृत्यु हुई है. 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे उन्हें ऋषिकेश भेजा गया है. वाहन चालक ने बताया कि अचानक एक कार सामने आ गई थी जिस कारण घटना हुई.