पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में बड़ा झटका लगा है. डोमिनिका की सरकार ने मेहुल चोकसी को अवैध अप्रवासी घोषित कर दिया है. डोमिनिका सरकार की ओर से 25 मई को इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया था.
ये भी पढ़े:Bihar में मौत का आंकड़ा एक दिन में 73 फीसदी बढ़ा, अब तक 9375 लोगों की जा चुकी है जान
{{img_contest_box_1}}
एंटीगुआ का रहने वाला मेहुल चोकसी 23 मई को डोमिनिका पहुंचा, उसके बाद से उसे डोमिनिका पुलिस ने पकड़ लिया और अभी भी पुलिस हिरासत में है. मेहुल चौकसी की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है, हालांकि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े:सूर्य ग्रहण का होगा कल अद्भुत संयोग, इस राशि के लोग रहे सावधान
{{read_more}}
Comments
Add a Comment:
No comments available.