भारत में 70 के दशक की सबसे फेमस ड्रिंक केम्पा-कोला एक बार फिर से बाजार में आने वाली है. कैम्पा कोला उस समय की टॉप ब्रांड में से एक थी जो किसी कारण बंद हो गई थी. उस समय कैम्पा-कोला और पेप्सीको कंपनी देश से बाहर चली गयी जिस कारण कैम्पा-कोला इन दोनों की जगह लेकर भारत का टॉप ब्रांड बन गया. उन दिनों कैम्पा-कोला का स्लोगन 'द ग्रेट इंडियन टेस्ट' भी लोगो की जुबान पर रहता था.
लोकप्रिय ब्रांड को रिलॉन्च
अब कैम्पा-कोला को दोबारा शुरू करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी ने तैयारी कर ली है. अब पेप्सी, कैम्पा-कोला, स्प्राइट और अन्य सॉफ्ट ड्रिंक्स को ये कैम्पा कोला टक्कर देने वाली है क्योकि देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अम्बानी 70 के दशक की सबसे टॉप और लोकप्रिय ब्रांड को रिलॉन्च करने वाले है.
कैम्पा कोला कम्पनी
रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब कैम्पा-कोला के जरिये सॉफ्ट ड्रिंक्स बाजार में भी अपनी एंट्री करने जा रहे है. इसके लिए अम्बानी ने पहले से ही टॉप ब्रांड रही कैम्पा कोला कम्पनी को चुना है. कैम्पा-कोला 70 के दशक में देश की सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली सबसे लोकप्रिय कम्पनी थी. रिलायंस कंपनी के मालिक ने इस कैम्पा कोला की कंपनी Pure Drink ग्रुप को लगभग 22 करोड़ में ख़रीदा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.