Bihar: मांगा वेतन, मिलीं लाठियां, पुलिस पर बरसाए पत्थर, हालात बेकाबू

पटना में वेतन की मांग को लेकर वार्ड सचिव धरना दे रहे हैं. जिसके लिए सभी प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गए. इस दौरान जब उन्हें तितर-बितर करने का प्रयास किया गया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया.

  • 683
  • 0

पटना में वेतन की मांग को लेकर वार्ड सचिव धरना दे रहे हैं. जिसके लिए सभी प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हो गए. इस दौरान जब उन्हें अलग-अलग करने का प्रयास किया गया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. स्थिति बिगड़ने पर प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया.

ये भी पढ़ें:- गोवा में ओमिक्रॉन संक्रमण की दस्तक, 8 साल का बच्चा हुआ वेरिएंट का शिकार

पटना में प्रशासन सुबह से ही प्रदर्शनकारियों को भाजपा कार्यालय से दूर जाने को कह रहा था. उन्हें गरदाली बाग जाने के लिए कहा जा रहा था, यहां विरोध करने के लिए नहीं. लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे. कुछ ही देर में मामला काबू से बाहर हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे 13 दिन से गरदाली बाग में थे, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही थी. इसलिए आज हम यहां अपनी मांगें पूरी करने आए हैं.

ये भी पढ़ें:- Omicron के बाद नए वैरिएंट की चेतावनी, हिरणों की वजह से हो सकते हैं संक्रमित

वार्ड सचिवों के प्रदर्शन के दौरान यहां भारी हिंसा हुई है. पहले तो प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया.इसके बाद पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया. मामला काबू में नहीं होने पर पुलिस ने वाटर कैनन का सहारा लिया. प्रदर्शनकारी अपने साथ लाठी-डंडे लेकर आए थे. इसके बाद उन्हें अलग-अलग कर दिया गया. आपको बता दें कि यह परफॉर्मेंस 6 महीने पहले भी हुई थी. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे चार साल से मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT