सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, उनके इस बयान को बनाया मुद्दा

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने सोनिया गांधी के बयान पर कहा, आज मैंने चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है.

  • 209
  • 0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को यानी की आज अंतिम दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं. इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक बयान को लेकर बवाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी ने सोनिया गांधी के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है. इस बयान को लेकर दिल्ली में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिले हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने आयोग से सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है. 

चुनाव आयोग से मिलें भूपेंद्र यादव 

दिल्ली में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के चुनाव आयोग से मिलने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, उन्होंने (सोनिया गांधी) संप्रभुता शब्द का जानबूझकर प्रयोग किया है. इनका(कांग्रेस) घोषणापत्र टुकड़े-टुकड़े गैंग का एजेंडा है और भारत को कमजोर करने का एजेंडा भी है और इसलिए वे इस प्रकार के शब्द और मानसिकता का प्रयोग कर रहे हैं. कांग्रेस एक झूठ की बुनियाद पर प्रचार कर रही है. 

भाजपा नेता शोभा करंदलाजे का बयान 

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने सोनिया गांधी के बयान पर कहा, आज मैंने चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है. सोनिया गांधी जी ने हुबली में एक भाषण में भारत की अखंडता, एकता पर प्रश्न किया और कर्नाटक की संप्रभुता रखने की बात की. हम देश की संप्रभुता की बात करते हैं कि देश एक रहना चाहिए. वो (सोनिया गांधी) देश को खतरे में डालना चाहती हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व कर रही हैं...उनपर FIR दर्ज कर कार्रवाई की मैंने मांग की है.

क्या बोलीं थीं सोनिया गांधी 

बता दें कि शनिवार को कर्नाटक के हुबली में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि 'कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी.' सोनिया गांधी के इसी बयान के बाद को बीजेपी ने राजनीतिक मोड़ देने के चक्कर में लगी है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT