गुजरात में BJP की वापसी, हिमाचल में कड़ी टक्कर, MCD में चला AAP का जादू

पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार, गुजरात में प्रधानमंत्री का जादू चलता हुआ दिख रहा है, वहीं दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजा आता हुआ दिख रहा है. बात करें हिमाचल प्रदेश के आंकडे़ तो वहां पर कांग्रेस बीजेपी के कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

  • 413
  • 0

हिमाचल प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस चुनावों में किस पार्टी की सरकार बनेगी और किसकी हार होगी इसका फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है. अब तमाम एक्जीट पोल कंपनियों के पोल्स आ गए हैं. इसके माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कहां किसकी सरकार और कहां किसकी हार. बात करें सबसे पहले गुजरात की तो गुजरात में प्रधानमंत्री का जादू चलता हुआ दिख रहा है, वहीं दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजा आता हुआ दिख रहा है. बात करें हिमाचल प्रदेश के आंकडे़ तो वहां पर कांग्रेस बीजेपी के कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें  कि गुजरात और हिमाचल के चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे तो वहीं एमसीडी के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.  

गुजरात में बीजेपी की वापसी के आसार 

यहां हम तमाम सर्वे कंपनियों  के एक्जीट के आंकड़ों को आपको समाने बारी-बारी से रख रहे हैं. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार, गुजरात में  एक बार फिर से  बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है.

इंडिया टुडे और टीवी9 समेत सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 125-145 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटों तक सिमटी जाएगी. वहीं, आम आदमी पार्टी का भी पहली बार खाता खुल सकता है. उसे 2 से 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125 से 130 सीटें, कांग्रेस को 40 से 50, आम आदमी पार्टी को 3 से 5 और अन्य को 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं.

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 150सीटें, कांग्रेस को 19सीटें, आम आदमी पार्टी को 11 सीटें और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं. जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 से 140 सीटें, कांग्रेस को 34 से 51 सीटें, आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

हिमाचल प्रदेश में BJP, कांग्रेस की कड़ी टक्कर 

बात हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां सस्पेंस साफ दिखाई दे रहा है. टीवी9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33, कांग्रेस को 31, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24 से 34 सीटें, कांग्रेस को 30 से 40, आम आदमी को शून्य और अन्य को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

वहीं टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33, कांग्रेस को भी 33, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को दो सीटें मिल रही हैं. जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32 से 40 सीटें, कांग्रेस को 27 से 34 सीटें, आम आदमी पार्टी को शून्य और अन्य को 2 से 1 सीट मिलती दिख रही हैं.

MCD में  चलेगा केजरीवाल का जादू 

दिल्ली में परिसीमन के बाद तीनों एमसीडी के एक होने के बाद हुए पहले चुनाव में आम आदमी पार्टी का जलवा दिखाई दे रहा है. तमाम एग्जिट पोल कंपनियों ने आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत दिखाई गई है. आजतक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak axis my India) एग्जिट पोल के अनुसार AAP को 149-171 से सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में 03 से 07 सीटें आ सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 05 से 09 सीटें जा सकती हैं.

वहीं TV9 एग्जिट पोल के अनुसार AAP को 145 सीटें मिलती दिख रही हैं, बीजेपी को 94 सीटें मिलती दिख रही हैं, एमसीडी में कांग्रेस को 8 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली एमसीडी चुनाव में 159 से 175 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी 70 से 92 सीटों पर सिमट सकती है, कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिल सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT