Board Exam 2024: इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़नी होगी दो भाषाएं, साल में दो बार होगी परीक्षा

Board Exam 2024: एक बड़ी खबर है जो की शिक्षा की ओर से आ रही है जो स्टूडेंट बोर्ड्स की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत जरूरी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 176
  • 0

Board Exam 2024: एक बड़ी खबर है जो की शिक्षा की ओर से आ रही है जो स्टूडेंट बोर्ड्स की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है जिसमें एजुकेशन सिस्टम में बदलाव की घोषणा की गई है. 2024 से कक्षा 10 और 12 के बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होगी. यह बड़ा बदलाव शिक्षा नीति के तहत किया गया है. अब छात्रों को दो बार पेपर देने होंगे और इस एग्जाम में उन्हें सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे इतना ही नहीं शिक्षा मंत्रालय ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि सिस्टम की ओर से यह तैयारी शुरू कर दी गई है.

नया ढांचा तैयार 

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा नीति के मुताबिक एजुकेशन सिस्टम में अब शिक्षा के लिए नया ढांचा तैयार कर लिया गया है जिसमें परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी इसके अलावा बताया गया है कि 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को दो भाषण और पढ़नी होगी.

छात्रों को करनी होगी कड़ी मेहनत

क्लास 11 और 12 के छात्रों को दो भाषण पढ़नी है. जिसमें से एक भारतीय भाषा जरूर होनी चाहिए वहीं शिक्षा मंत्रालय का यह भी कहना है कि बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी जिसमें छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होगी. इसके अलावा सूत्रों के अनुसार छात्रों को कक्षा 11 और 12 में विषयों की पसंद चुनने में विषयों का रिस्ट्रिक्शन नहीं रहेगा। इस बड़े बदलाव के कारण छात्रों में पढ़ने की चाहत जागेगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT