दिल्ली के DPS मथुरा रोड में बम होने की धमकी, जांच जारी

गौरव सैनी, SDM,डिफेंस कॉलोनी, ने बताया कि करीब 9 बजे के पास मेल आई. अभी पुलिस ने जांच कर ली है और क्लीयरेंस दे दिया है. अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं. यह एक फर्जी कॉल थी, इसकी जांच की जा रही है.

  • 222
  • 0

देश की राजधानी दिल्ली के पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. बम की सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस कि टीम जांच कर रही है. सूचना पर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जा रहे हैं. 

बम डिस्पोजल टीम कर रही जांच 

बम की सूचना पर राजेश देव, DCP साउथ ईस्ट दिल्ली, ने बताया कि , सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है. फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है. जांच जारी है.

9 बजे के करीब मिला था मेल 

वहीं गौरव सैनी, SDM,डिफेंस कॉलोनी, ने बताया कि करीब 9 बजे के पास मेल आई. अभी पुलिस ने जांच कर ली है और क्लीयरेंस दे दिया है. अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं. यह एक फर्जी कॉल थी, इसकी जांच की जा रही है.

इससे पहले भी मिली थी बम होने की धमकी

बता दें कि इससे पहले नवंबर 2022 में भी दिल्ली के स्कूल को बम होने की सूचना मिली थी. उस समय आरोपी ने मेल से ही मैसेज भेजा था. जैसे ही स्कूल को मेल मिली थी, इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद एंटी बम स्कॉड की टीम जांच की थी. लेकिन कोई विस्फोटक या बम नहीं मिला था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT