बसपा ने पार्टी से दानिश अली को किया निलंबित, जानिए क्या है वजह

बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी ने कहा है कि उन्हें निलंबित करने के पीछे की वजह उनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 92
  • 0

बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी ने कहा है कि उन्हें निलंबित करने के पीछे की वजह उनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना है. आपको बता दें कि पिछले दिनों अमरोहा से सांसद दानिश अली काफी सुर्खियों में थे. दरअसल, दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एमपी में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसे लेकर संसद से लेकर सड़क तक खूब हंगामा हुआ.

अमरोहा से टिकट दिया गया 

यहां आपको यह बताना भी जरूरी है कि 2018 तक आप देवेगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे और कर्नाटक में 2018 का आम चुनाव बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा गया था. इस गठबंधन में देवेगौड़ा के अनुरोध पर आपको बसपा प्रत्याशी के रूप में अमरोहा से टिकट दिया गया और टिकट देने से पहले देवेगौड़ा ने आश्वासन दिया था कि टिकट न मिलने पर आप सदैव बसपा की सभी नीतियों एवं निर्देशों का पालन करेंगे. पार्टी हित में ही काम करेंगे. यह आश्वासन भी तुमने उसे दोहराया था.

बसपा की सदस्यता

इस आश्वासन के बाद ही आपको बसपा की सदस्यता दी गयी और अमरोहा से चुनाव लड़कर जीतकर लोकसभा भेजा गया. लेकिन आप अपने द्वारा दिये गये आश्वासनों को भूलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं. अत अब पार्टी हित में आपको तत्काल प्रभाव से बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से निलम्बित किया जाता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT