यूपी के औरैया में हुआ दर्दनाक हादसा, रेलिंग तोड़ यमुना में गिरी कार,1 की मौत अन्य की तालाश जारी

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां जनपद जालौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार का शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा शेरगढ़ घाट के पास यमुना पुल के पास हुआ.

  • 644
  • 0

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां जनपद जालौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार का शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा शेरगढ़ घाट के पास यमुना पुल के पास हुआ. यहां पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव  कार्य किया. इस हादसे में गाजियाबाद के राजनगर निवासी करन पुत्र संजय सहगल की मौत हो गई. घटनास्थल से कुछ दूर पर शव उतराता मिला. वह मर्चेंट नेवी में थे.

कार में और लोगों के होने की आशंका

पुल‍िस ने बताया कि नदी के किनारे कार पानी में मिली. जिसे बाहर निकाला गया. कार के दरवाजे खुले थे. पुलिस ने रेस्क्यू के जरिये तलाश शुरू की. कुछ दूर पर करन का शव उतराता मिला. सदर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में अभी एक की मौत होने की पुष्टि है. कार में दो जोड़ी जूते मिले हैं. आशंका है कि करन अकेले नहीं थे. उनके साथ दो और लोग थे.राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद ली जा रही है. कोतवाल के मुताबिक दिवंगत के स्वजन को सूचना दी गई है.

50 फीट नीचे नदी में ग‍िरी कार

करन कुल्लू-मनाली घूमने के लिए निकले थे. उनके साथ कुछ और लोग होने की संभावना पुलिस जता रही है. इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. हादसे के पीछे का कारण कोहरा अधिक होने के बावजूद कार की गति तेज होना बताया गया है. जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई . औरैया छोर पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कार तकरीबन 50 फीट नीचे जा गिरी. कार के नदी में ग‍िरते ही करन ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेक‍िन पानी अध‍िक होने की वजह से मौत हो गई.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT