CBI ने 5 दिन की मांगी सिसोदिया की रिमांड, कोर्ट ने सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा फैसला

राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी. सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं.

  • 292
  • 0

CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार दोपहर 3:10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. सिसोदिया की रविवार को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तारी की थी. दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी ने CBI के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी मांगी है. सिसोदिया के गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है.

कोर्ट ने फैसले को रखा सुरक्षित 

कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी. सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा. सीबीआई ने सिसोदिया की पेशी के दौरान कोर्ट से कस्टडी की मांग की. इस पर जज ने पूछा कि कस्टडी क्यों चाहिए. जवाब में सीबीआई ने दलील दी है कि उन्हें आगे की जांच के लिए कस्टडी की जरूरत है. 

सीएम केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे सिसोदिया के घर 

आप के कार्यकर्ता दिल्ली समेत देश भर के कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं. डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के परिवार वालों से मिलने पहुंचे. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी दफ्तर का घेराव करने का प्लान बनाया है. सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य  प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कई जगहों पर कार्यकर्ता हिरासत में भी लिए गए हैं. 

कई CBI अफसर गिरफ्तार के खिलाफ: दिल्ली सीएम

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल बोले, "सिसोदिया के खिलाफ CBI के पास सबूत नहीं थे. कई अफसर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ थे. सिसोदिया को राजनीतिक दबाव में गिरफ्तार किया गया है."

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है. जिस चीज को संसद नहीं चली, वो गायब हो गई. केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है? जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा विपक्षी नेताओं पर और एक्शन होगा.

भाजपा विपक्ष को डरा रही है: सीएम पिनाराई 

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एक और उदाहरण है कि कैसे भाजपा विपक्ष को डराने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. यह सत्ता का एक दुरुपयोग और लोकतंत्र पर हमला है. इस तरह का दमन हमारे राष्ट्र की नींव को कमजोर करता है और इसका विरोध किया जाना चाहिए.

वीके सक्सेना ने की थी CBI जांच की सिफारिश 

बता दें कि जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी. सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजर अंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की. इस मामले में भाजपा ने नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT