19 नवंबर का दिन हिंदू पंचांग के मुताबिक काफी ज्यादा अहम रहने वाला है. इस बार कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सदी का सबसे लंबा और बड़ा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस बार का चंद्र ग्रहण इसीलिए भी खास है क्योंकि ये 580 साल बाद ये लगने वाला है. इस बार का चंद्र ग्रहण पिछले 580 साल का सबसे लंबा और आंशिक चंद्र ग्रहण होने वाला है. ये साढ़े तीन घंटे तक के लिए लगने वाला है. भारत में इसका समय दोपहर 12:48 से लेकर 4:17 मिनट तक रहने वाला है. ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि ऐसे में वक्त में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं? ताकि इस ग्रहण के चलते आपको किसी भी तरह की हानि न हो.
चंद्र ग्रहण के वक्त बिल्कुल भी न करें ये काम
- ग्रहण के वक्त खाना पकाना या फिर खाना-पीना वर्जित माना गया है.
- इस दौरान आप पूजा न करें और मंदिर के पट भी बंद कर दें.
- आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि ग्रहण के वक्त आपको बिल्कुल भी नहीं सोना चाहिए.
- ऐसे वक्त में गर्भवती महिलाएं बिल्कुल भी बाहर न निकलें.
- साथ ही आप इस दौरान किसी भी पेड़ या फिर पौधे को बिल्कुल भी न छूए.
चंद्र ग्रहण से पहले, बाद में या फिर उस दौरान क्या करें
- ग्रहण शुरू होने से पहले आप खाने-पीने की सभी चीजों में तुलसी के पत्ते डाल दें.
- ग्रहण के वक्त आप भगवान का नाम जप और मंत्रों का जाप पूरे मन से करें.
- ग्रहण लगने के बाद आप घर की साफ-सफाई करें या फिर गंगा जल छिड़कें और नहाएं.
- साथ ही ग्रहण लगने के बाद अन्न का जरूर दान करें.
- इतना ही नहीं जिन राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव बुरा पड़ने वाला है वो थोड़े सावधान रहें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.