Chhattisgarh: मोबाइल चलाने से रोकने पर भतीजियों ने बुआ को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. जहां 2 नाबालिग सगी बहनों ने मिलकर गुस्से में अपनी बुआ की हत्या कर दी. इस तरह दिया घटना को अंजाम.

  • 1210
  • 0

छत्तीसगढ़ में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. जहां भतीजियों ने अपनी बुआ की हत्या कर दी. यह मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर-सपनई गांव का है. जहां 2 नाबालिग सगी बहनों ने मिलकर गुस्से में अपनी बुआ की हत्या कर दी. आपको बता दें कि दोनों भतीजियों ने मिलकर अपनी बुआ को इस वजह से मार डाला क्योंकि उसने उन्हें मोबाइल इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. इसके लिए वह दोनों को हमेशा डांटती थी. वहीं इन दोनों बहनों ने अपनी बुआ को एक बक्से से मार डाला. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Instagram ने लॉन्च किया नया फीचर, ऐप का इस्तेमाल लिमिट से ज्यादा करने पर खुद भेजेगा अलर्ट

यह है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला छत्तीसगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है. यहां 35 वर्षीय तुलसी भाठ (बुआ) निरंजनपुर-सपनई गांव में रहती थी. उसकी शादी नहीं हुई थी. इसलिए वह अपने भाई के घर में रहती थी. वहीं उनकी 17 और 15 साल की 2 भतीजी भी हैं. बड़ी भतीजी ने 10वीं के बाद से स्कूल जाना बंद कर दिया है. छोटी भतीजी 10 में पढ़ती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बहनों ने अपने दोस्तों से बात करने के लिए अपनी बुआ के फोन का इस्तेमाल किया. जिस पर बुआ तुलसी भड़क गईं. तुलसी दोनों लड़कियों से बार-बार कहती थी कि फोन का इस्तेमाल मत करो, फोन से ज्यादा दोस्तों से बात मत करो.

यह भी पढ़ें:UP: उन्नाव के बाद रामपुर में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत

देर रात दिया वारदात को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब परिवार के सभी सदस्य सो गए तो 10वीं की छात्रा रात 12 बजे उठ गई. उसके बाद दोपहर 1 से 1.30 बजे जब तुलसी अपने कमरे में सो रही थी, तब छोटी भतीजी डिब्बा लेकर अपने कमरे में गई और तुलसी के शरीर पर डब्बा से कई बार हमला किया. तुलसी इसे संभाल नहीं पाई. वह रोई, तो तुलसी की बड़ी भतीजी उठकर आई. यह देख छोटी भतीजी ने फिर से तुलसी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT