ब्राजील में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख लोग काफी आश्चर्य हो रहे हैं . ब्राजील में एक बच्चे ने जन्म लिया है इस बच्चे के 12 सेमी की एक लम्बी पूंछ है जिसे डॉक्टर देख काफी अचंभित हो गए हैं . डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे बच्चे करोड़ों में कोई एक होता है.
ये भी पढ़े : विदेश में जलाए दिवाली के दीपक, बॉलीवुड सेलेब्स की दिवाली 2021
ब्राजील में पूंछ के साथ जन्मा अद्भुत बच्चा
आपको बता दें कि ब्राजील में एक अजीबो - गरीब बच्चे का जन्म हुआ है . इस बच्चे के पूंछ है जो लोगों को काफी अचंभित कर रहा है .डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन कर उस पूंछ को सफलतापूर्वक निकाल दिया है .
ये भी पढ़े : आर्यन ड्रग्स केस से हटाए गए वानखेड़े, अब संजय सिंह करेंगे जांच
ब्राजील की यह घटना जनवरी 2021 की बताई जा रही है . यह बच्चा समय से पहले ही लगभग 35 हफ्ते गर्भ के बाद पैदा हुआ था . अल्ट्रासाउंड करते समय बच्चें में इस पूंछ के होने के लक्षण नहीं दिखे थे .
Comments
Add a Comment:
No comments available.