दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. बुधवार की रात पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प हो गई. झड़प में कुछ पहलवानों को चोटें आई हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए हमला किया.
झड़प के बाद रोने लगीं साक्षी और विनेश
प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि, बारिश होने की वजह से बेड मंगाए थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. पहलवानों और पुलिस की झड़प के बाद साक्षी मलिक और विनेश जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं. अगली सुबह गुरुवार को पहलवानों ने कहा वह अपना मेडल भारत सरकार को लौटा देंगे.
पहलवानों ने की अपील
झड़प के कुछ देर बाद पहलवानों ने प्रेस कॉफ्रेंस भी की. इस दौरान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भावुक हो गईं और अपने आप रोने से न रोक सकीं. उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे. सभी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की. हालांकि कुछ देर बाद बजरंग ने वीडियो जारी कर ये अपील वापस ले ली.
DCP प्रणव तायत ने दी सफाई
पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प पर DCP प्रणव तायत ने कहा कि, जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत फोल्डिंग बेड लेकर धरना स्थल पर आए थे. हमने बीच-बचाव किया तो समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की. इसके चलते एक मामूली विवाद हुआ और 2 अन्य लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया.
सोमनाथ भारती झड़प की वजह
DCP प्रणव तायत ने आगे कहा, सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे. उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको मना किया गया. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और बेड लेने की कोशिश की जिसमें विवाद हुआ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.