सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से भी की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सीएम भूुपेश बघेल ने कहा, जो जवानों और सिविलियन के लिए नक्सल नीति बनाई गई हैं. उसके अनुसार दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को मुआवजा दिया जाएगा.

  • 215
  • 0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए नक्सलियों के हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को पुलिस लाइन कराली में श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की. सीएम के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज भी साथ में मौजूद रहे. 

यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी;CM

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि, दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था. उसी दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी.

परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा

सीएम बघेल ने कहा, जो जवानों और सिविलियन के लिए नक्सल नीति बनाई गई हैं. उसके अनुसार दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को मुआवजा दिया जाएगा.

हमले में लगभग 50 किलो आईईडी हुआ था इस्तेमाल

बता दें कि इस हमले के लिए नक्सलियों ने करीब 50 किलो आईईडी प्लांट किया था. हमला इतना खतरनाक था कि विस्फोट के बाद लगभग 5 फीट गहरा एक बड़ा गड्ढा हो गया. यहां तक जवानों की गाड़ी भी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई. जवान मंगलवार रात हार्डकोर नक्सली कमांडर और 8 लाख के ईनामी जगदीश की सूचना पर निकले थे


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT