बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी, कहा- UP में कोरोना खत्म

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया

  • 1213
  • 0

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र दिया.

बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व काम हुआ. पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है. बीजेपी आम लोगों की सेवा में लगी हुई है. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं.

सीएम योगी ने बताया कि कोरोना काल में 40 लाख प्रवासी और श्रमिक राज्य में लौटे थे, तब लगा कि हमारी मशीनरी नहीं बैठेगी, लेकिन फिर हमारे कार्यकर्ताओं ने सभी प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की. मोदी जी के नेतृत्व में ही हमारे लिए कोरोना पर काबू पाना संभव था साथ ही राज्य की जनता का भी धन्यवाद जिन्होंने कोरोना काल में सरकार का पूरा सहयोग किया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT