Hindi English
Login

Corona के मामले लगातार कम हो रहे हैं मगर लोगों की मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं

देश में पिछले एक सप्ताह में रोजाना मिलने वाले मामलों में कमी देखी गई है, लेकिन कोरोना मृत्यु दर के 1 फीसदी से ज्यादा होने से टेंशन बढ़ गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 10 May 2021

दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. ऐसे में देश में पिछले एक सप्ताह में कोरोना का घातक प्रकोप देखा गया लेकिन  उसके बाद रोजाना मिलने वाले मामलों में कमी देखी गई है, लेकिन कोरोना मृत्यु दर के 1 फीसदी से ज्यादा होने से टेंशन बढ़ गई है. कई एक्सपर्ट भी इसे चिंताजनक बता रहे हैं. भारत में पिछले सप्ताह कोरोना के कारण 27 हजार से ज्यादा मामलों में सबसे अधिक है. देश में  इससे पहले एक सप्ताह में कोरोना के इतने मरीज और उससे होने वाली मौतों की संख्या कभी नहीं देखी गई. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस अवधि में कोरोना मामलों में वृद्धि 5 प्रतिशत पर रही जोकि दूसरी लहर के दौरान सबसे कम है.

ये भी पढ़े:Gujarat: गौशाला में खोला गया कोविड केयर सेंटर, कोरोना संक्रमित मरीजों का किया जा रहा है मुफ्त इलाज

पिछले तीन दिनों में कोरोना की इस दूसरी लहर में पहली बार मृत्यु दर 1 फीसदी के पार दर्ज हुई. वही रोजाना होने वाली मौतों में भी लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की ई है. यह पहली बार है जब एक  सप्ताह में मौत का आंकड़ा 25,000 के पार चला गया. इससे पिछले सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 23,781 था.

घट रहे है कोरोना के मामले 

पिछले हफ्ते कोरोना मामलों की संख्या अपने चरम पर रही और रोज मिलने वाले कुल मामले आस-पास ही रहे. इससे यह कहा जा सकता है कि इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर  अपने चरम पर था, जो अब धीरे-धीरे कम हो सकती है. देश में एक सप्ताह में 27,44,545 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह के 26.13 लाख के मुकाबले 5 प्रतिशत  ज्यादा रहे. इस दौरान 15 फीसदी की रफ्तार से केस बढ़े जबकि पिछले सप्ताह 16 प्रतिशत और उससे पहले सप्ताह में 47 प्रतिशत की रफ्तार से कोरोना मामलों में वृद्धि देखी गई थी. 

मृतकों की संख्या में कमी

इस महामारी से हो रही मौतों की बात करें तो पिछले दो दिनों में 4,000 से ज्यादा मौते दर्ज की गई जो रविवार को घटकर 3,751 हो गई. गौरबलब है कि सीएफआए 1 फीसदी के आसपास है. कुल पॉजिटिव मरीजों में मरने वाले मरीजों की संख्या के प्रतिशत को सीएफआर कहा जाता है. जैसे एक दिन में अगर 100 लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनमें से 5 लोगों की मौत होती है तो इसका सीएफआर 5 फीसदी होगा.

ये भी पढ़े:6 फुट की दूरी से भी हो सकते हैं कोरोना संक्रमित, सीडीसी ने जारी की गाइडलाइन

सीएफआर 1.1 प्रतिशत से ऊपर

भारत का कुल सीएफआर 1.1 प्रतिशत से ऊपर है. रविवार को अधिकतर प्रमुख राज्यों के दैनिक कोरोना मामलों में कमी आई है, तो वहीं तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए. तमिलनाडु में  28,897 नए मामले सामने आए, वही बंगाल में 19,441, चंड़ीगढ़ में 895 और मेघालय में 418 नए केस सामने आए. पंजाब भी पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से एक था जहां रविवार को कोरोना के मामले सबसे अधिक थे..

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.