दिल्ली में तेजी से पैर पसारता कोरोना संक्रमण, एक दिन में आए करीब साढ़े 5 हजार केस

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5,500 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर बढ़कर 8.37 प्रतिशत हो गई है.

  • 732
  • 0

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के करीब 5,500 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर बढ़कर 8.37 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम करीब 4 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5481 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, 1575 मरीज ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:- Omicron in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले, जानिए किन चीजों की रहेगी अनुमति

दिल्ली में अब तक 1463701 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 1423699 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 25113 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 14889 सक्रिय मरीज हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.


ये भी पढ़ें:- सौराष्ट्र के क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा की कोरोना से मौत

नए प्रतिबंधों की घोषणा

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में नोवेल कोरोनावायरस 'ओमाइक्रोन' के प्रसार के कारण संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे. निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT