देश में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना! 24 घंटे में 5 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड से पांच लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है.

  • 308
  • 0

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ COVID-19 का जोखिम तेजी से बढ़ा है और कई राज्यों ने मामलों में वृद्धि की सूचना दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 1,134 नए मामले सामने आए हैं. रिपोर्टस के मुताबिक देश में दो दिन बाद ही कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 19 मार्च को 1,071 मामले सामने आए थे, जबकि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 699 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे.  

कोरोना के एक्टिव केस 

बता दें कि देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 7,026 हो गए हैं. देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अगर कोविड रिकवरी की बात की जाए तो 4 करोड़ 41 लाख 60 हजार 279 लोग रिकवर हो चुके हैं. 

24 घंटे में 5 की मौत 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड से पांच लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है. कोरोना से अब तक देश में 5 लाख 30 हजार 813 लोगों की मौत हो चुकी है.

कितना हुआ वैक्सीनेशन 

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है. 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है. इसके अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है.

क्या है पॉजिटिव दर 

देश में डेली पॉजिटिविटी दर अब 1.09 फीसदी हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.98 फीसदी, जबकि एक्टिव केस 0.02 फीसदी है. इसके अलावा राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.79 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा था पत्र

जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ ही दिन पहले कई राज्य सरकारों को पत्र लिखकर बढ़ते मामलों का मुकाबला करने के लिए परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच-स्तरीय रणनीति का पालन करने के लिए कहा था.

बीते 10 दिनों के आंकडे़ 

21 मार्च को 699

20 मार्च को 918

19 मार्च को 1,071

18 मार्च को 843

17 मार्च को 796

16 मार्च को 754

15 मार्च को 618

14 मार्च को 402

13 मार्च को 444

12 मार्च को 524

इन बातों का रखे ध्यान 

संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया कि “एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि वायरस संक्रमण का संदेह न हो. कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों में कहा गया है, “हल्के रोग के दौरान कॉर्टिको स्टेरॉयड की सिफारिश नहीं की जाती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT