देश में फिर डराने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 5335 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 3.32 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.24 प्रतिशत है़. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

  • 238
  • 0

देश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा था. लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है.

24 घंटे में 5 हजार से भी ज्यादा मामले आए सामने 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5 हजार 335 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, ये आंकड़ा कल से 20 फीसदी ज्यादा है जिसका सीधा अर्थ ये है कि केस तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं. 24 घंटे में दर्ज होने वाला ये आंकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ा है. पिछले साल 23 सितंबर के बाद पहली बार दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है.

इन राज्यों में अधिकतर नए मामले 

कोरोना के अधिकतर मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में दिख रहे हैं. इन नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में 2, पंजाब में एक, केरल में एक शख्स की मौत हुई है.

डेली पॉजिटिव रेट 3.32 फीसदी 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 3.32 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.24 प्रतिशत है़. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी पहुंच गया है. जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है. वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT