एक गाय ने एक कुत्ते की जान बचाई . यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है .
एक गाय ने एक कुत्ते की जान बचाई . यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है . इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते को कान पकड़कर हवा में उड़ा रहा है वे इतनी तेज से कुत्ते के कान खींचता है कि एक बेजुबान जानवर के दर्द होने लगता है .
ये भी पढ़े : सुष्मिता सेन के भाई और भाभी के घर गूंजी किलकारी, नन्ही परी का हुआ जन्म
Karma ???????? pic.twitter.com/AzduZTqXH6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2021
गाय ने एक कुत्ते की बचाई जान
आपको बता दें कि इस वीडियो में जानवर का जानवर के प्रति प्रेम दिखाया है जिसमें शख्स ने कुत्ते को कान पकड़कर हवा में उठा लिया . कुत्ते के इस दर्द को देखकर जहां कोई इंसान नहीं खड़ा हुआ वहां एक बेजुबान जानवर गाय ने इस कुत्ते की जान बचाई .
ये भी पढ़े : पटना ब्लास्ट केस: 4 दोषियों को फाँसी, दो को आजीवन कारावास
गाय ने इस बेरहम शख्स पर तेजी से हमला कर दिया जिससे आदमी जमीन पर गिर गया और इस कुत्ते को आजादी मिल जाती है . इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है .