हिंसा के बाद हल्द्वानी में लगा कर्फ्यू, बंद हुई इंटरनेट सुविधा

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बड़ा हादसा छिड़ गया है जिसमें पथराव के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वही 250 से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 86
  • 0

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बड़ा हादसा छिड़ गया है जिसमें पथराव के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वही 250 से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है और इलाज जारी है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है उन्होंने मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक, पुलिस एवं इंटेलिजेंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की है। इसके अलावा सीएम ने शांति बनाए रखने की भी अपील की है।

उपद्रवियों की हो रही है पहचान

पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। एसएसपी डीएम समेत जिले के आला अधिकारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। पूरे इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

पुलिस कर्मियों पर हुआ पथराव

आपको बता दें कि, थाना बनभूलपुरा के पास एक बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान जमकर हंगामा किया गया है नगर निगम की टीम आज जेसीबी लेकर पहुंची है। इसी दौरान वहां मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन पुलिस और पत्रकारों के ऊपर जमकर पत्थर बाजी की है जिसमें की कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस और पत्रकारों की गाड़ियों में आग भी लगा दी है। हालात बेकाबू होने की वजह से पुलिस को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी फिलहाल इस समय पुलिस और प्रशासन आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT