डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जनवरी 2024 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा.

  • 218
  • 0

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जनवरी 2024 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा. डेविड वॉर्नर ने अब तक 102 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. डेविड वॉर्नर ने इन 102 टेस्ट मैचों में 8158 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर का औसत 45.6 और स्ट्राइक रेट 71.00 का है.

शानदार तिहरा शतक

पाकिस्तान के खिलाफ साल 2019 में डेविड वॉर्नर ने शानदार तिहरा शतक जड़ा था. इस खिलाड़ी ने एडलेट के मैदान पर 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसे डेविड वॉर्नर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में गिना जाता है.

मैच में शानदार शतक

डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. यह डेविड वॉर्नर का 100वां टेस्ट था. डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर के अलावा इंग्लैंड के जो रूट ने यह कारनामा किया है.

पिंक डे टेस्ट मैच 

डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक डे टेस्ट मैच में महज 82 गेंदों में शतक का आंकड़ा पार कर लिया. यह मैच साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. जनवरी 2012 में भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 180 रनों की यादगार पारी खेली थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच पर्थ में खेला गया था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT