Covid: कोरोना के मामले में आई गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 39,070 नए केस

देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. वहीं, रिकवरी रेट में भी कमी आई है.

  • 1068
  • 0

देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. वहीं, रिकवरी रेट में भी कमी आई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 43,910 मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं.  देशभर में अब तक कुल 3 करोड़, 10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

देशभर में फिलहाल 4,06,822 एक्टिव केस हैं. देश में 1.27 फीसदी एक्टिव केस हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.  वर्तमान में यह दर 2.38 प्रतिशत है, जबकि पिछले 13 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर तीन प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.  वर्तमान में यह 2.27 प्रतिशत दर्ज किया गया है. 

देशभर में अब तक कुल कोविड-19 के 48 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को कुल 50.68 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से कुछ को दोहरी खुराक के रूप में और कुछ को एकल खुराक के रूप में सेवन किया गया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT