Delhi: 1 जनवरी तक पटाखों पर बैन, आदेश किया गया जारी

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राजधानी में एक जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखों पर रोक लगा दी है. साथ ही पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है.

  • 1031
  • 0

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राजधानी में एक जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखों पर रोक लगा दी है. साथ ही पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है. समिति ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.

प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा जारी आदेश में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के दो कारण बताए गए हैं. पहला कारण कोरोना को बताया गया है.आदेश में लिखा गया है कि दिल्ली में कोविड की एक और लहर का खतरा है, ऐसे में अगर पटाखों को फोड़ने दिया गया तो लोग जमा हो सकते हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होगा.

दूसरा बड़ा कारण प्रदूषण बताया जा रहा है. आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है और पटाखों के जलने से यह समस्या और गंभीर हो सकती है. इसके अलावा पटाखों के जलने से बढ़ता प्रदूषण भी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है. जिससे लोगों को फेफड़ों और हृदय रोगों के खतरे में डालती हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT