दिल्ली-NCR की हवा हुई खराब, लाखों कार पर बैन का खतरा

दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है. वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है.

  • 472
  • 0

दिल्ली NCR में वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई है. वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है. ऐसे में दिल्ली सरकार सभी BS3 और BS4 व्हीकल पर बैन लगा सकती है. इसमें डीजल और पेट्रोल कार दोनों मौजूद हैं. यह फैसला दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए लिया जा सकता है. 

द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टस के मुताबिक  दिल्ली में 3 लाख डीजल कार हैं और दो लाख पेट्रोल कार हैं. दिल्ली की लाखों की संख्या में बीएस 3 और बीएस 4 के मानको के मुताबिक तैयासर की गई कार चल ही है. कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की तरफ से जारी लेटेस्ट एडवाइज के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में मौजूद शहरों की सरकार को सलाह दी गई है कि एनसीआर में बीएस 3 और बीएस 4 के व्हीकल को बैन कर देना चाहिए.


दिल्ली में निचले स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

 दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तिथि में पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 418 (गंभीर) श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज AQI 885 ( बेहद गंभीर) श्रेणी में है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वर्तमान में यूपी के नोएडा में 'बहुत खराब' श्रेणी में 393, हरियाणा के गुरुग्राम में 'बहुत खराब' श्रेणी में 318 और दिल्ली एयरपोर्ट टी 3 के पास 'बहुत खराब' श्रेणी में 333 है. दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में हर साल सर्दियों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने कुछ समय पहले ऑड एंड ईवन का नियम लागू कर चुकी है.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT