कोरोना हो रहा गायब, 40 हजार के नीचे पहुंचा कुल एक्टीव केस का आंकड़ा, पढ़िए ताजा अपडेट

कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 7,873 लोग ठीक हुए हैं. देशभर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 4,43,92,828 हो गई है.

  • 215
  • 0

देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ गई. कोविड के नए आंकड़ो में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 3,962 मामले सामने आए हैं. हालांकि बुधवार के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा ज्यादा है लेकिन कोरोना वायरस की रफ्तार नियंत्रित होती नजर आ रही है. 

बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत 

तांजा आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में कोविड-19 के एक्टिव केस का आंकड़ा 40 हजार के नीचे आ गया है. इस दौरान कोरोना वायरस से 20 लोगों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3,962 मामले सामने आए हैं. देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 36,244 रह गए हैं

ये है रिकवरी रेट 

कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 7,873 लोग ठीक हुए हैं. देशभर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या कुल संख्या बढ़कर 4,43,92,828 हो गई है. देश में कुल सक्रिय मामले 0.08% है तो वहीं रिकवरी रेट 98.73% है. रोजाना सकारात्मक दर 2.17% प्रतिशत है.  है और साप्‍ताहिक दर 3.13% है. वहीं अगर परीक्षण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 1,82,294 टेस्ट किए गए हैं. देश में अब तक कुल 92.72 करोड़ परीक्षण किए गए हैं.

दिल्ली में भी राहत 

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. बीते दो दिनों से कोविड के नए केसों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही मौत के आंकड़ो में भी कमी देखने को मिल रही है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT