शिक्षा मंत्रालय ने “पीएम श्री” योजना को दी मंजूरी देश भर में 14,500 स्कूलों को किया जाएगा विकसित

मोदी कैबिनेट (PM Modi Cabinet) ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” योजना को मंजूरी दे दी है इस योजना के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत बनाया जाएगा.

  • 640
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर  “पीएम श्री” योजना के बारे में घोषणा की थी. “पीएम श्री” योजना (PM SHRI YOJNA) के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. इसमें कुछ नए स्कूल भी बनाए जाएंगे. मोदी कैबिनेट (PM Modi Cabinet) ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” योजना को मंजूरी दे दी. इस योजना के तहत सभी स्कूलों को मॉडल स्कूल (Model School) के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही ‘पीएम श्री’ स्कूलों में पढ़ाने का आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा. इन स्‍कूलों में  नई तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगा. ये प्रोजेक्ट नई शिक्षा नीति के तहत चलाया जाएगा. बता दें की इस योजना का मकसद पुरे देश के 14500 स्कूलों को अपग्रेड करना है. अपग्रेड किए गए  स्कूलों को आधुनिक बनाया जाएगा. जिसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक संरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही स्कूल के ढांचे को सुदर और आकर्षक बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना की जाएगी. इस योजना के साथ देश के प्रत्येक जिलों के एक माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा.

पीएम  नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों को मॉडर्न बनाने के लिए  प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत  देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत बनाया जाएगा. मोदी कैबिनेट (PM Modi Cabinet) ने शिक्षा मंत्रालय की “पीएम श्री” योजना को मंजूरी दे दी है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा और इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

शिक्षक दिवस पर पीएम का  ट्वीट 

शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था,‘‘आज, शिक्षक दिवस पर मैं एक नयी पहल की घोषणा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा. ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी.”उन्‍होंने कहा था कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा तथा इनमें खोज उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा.इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.”



ऐसी होगी पीएम श्री स्कूलों की सुविधा 

PM SHRI Yojana के तहत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में आधुनिक तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और सुंदर ढांचा होगा.

पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक होगी.

श्री स्कूलों में अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी.  

स्कूल में  छात्रों को किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकेंगे.

प्री प्राइमरी और प्राइमरी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा. जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके.

यह योजना पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करेगी. जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी.

यह स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे.

इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT