सब टीवी के शो तेनाली रामा में काम करने वाली आसिया काजी ने इंस्टाफीड के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खोले अपने कई अहम राज। बताया कैसे शारदा का किरदार है उनके लिए बेहद खास।
टेलीविजिन की दुनिया में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्ट्रेसेस मौजूद हैं। लेकिन बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस होती हैं जोकि एक अलग-अलग किरदार को निभाते हुए भी लोगों का दिल जीतने में सफल रहती हैं उन्ही में से एक हैं एक्ट्रेस आसिया काजी। जोकि इन दिनों सब टीवी के शो तेनाली रामा में काम करती हुई नजर आ रही हैं।
कंधे की परेशानी होने के बाद एक्ट्रेस ने शो से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था। लेकिन बाद में वो शो में शानदार तरीके से वापसी करती हुई नजर आईं। इंस्टाफीड के साथ आसिया काजी ने अपने अभी तक के निभाए सभी किरदारों, अपने काम और बाकी कई अहम चीजों को लेकर खुलकर बात की है। यहां पढ़िए उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।
सवाल- 2009 में बंदिनी सीरियल में आप नजर आई थी और उसके बाद हर घर में आपको फेवरेट बहू के किरदार में पसंद किया गया और अब तेलानी रामा में आप शारदा का किरदार निभा रही हैं? तो टेलीविजन का सफर आपका कितना शानदार रहा है?
आसिया काजी: सीरियल बंदिनी से मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और अब मैं तेनाली रामा शो कर रही हूं। मुझे लगता है टेलीविजन मेरे लिए लकी रहा है क्योंकि मुझे कोई न कोई सीरियल लगातार मिलता गया है। यहां तक की जो किरदार मुझे निभाने के लिए मिले हैं वो बिल्कुल अलग तरह के रहे हैं चाहे बात करें बंदिनी की जिसमें संतु धर्मराज महिवंशी का किरदार मेरा काफी आराम से बोलने वाला और डरीसहमी रहने वाली लड़की का था। लेकिन अब बात करें शारदा की तो वो काफी तेज बोलने वाली और फुल पागलपन करती है। इससे कुछ भी उम्मीद कर सकते हो आप। इन दोनों किरदारों में काफी ज्यादा फर्क है। जो भी मैंने किरदार निभाए हैं वो एक दूसरे से बिल्कुल अलग रहे हैं।
सवाल- बंदिनी सीरियल में आप काफी डरी और सहमी नजर आ रही थी। लेकिन तेनाली रामा में कॉमेडी का तड़का लगा हुआ है तो सबसे ज्यादा खासियत इस शो की आपको कौन सी लगी है? जिसके चलते आपको सबसे ज्यादा मजा आता है?
आसिया काजी- कॉमेडी करना अपने आप में ही मजे वाली बात होती है। जो वातावरण सेट पर होता है वो काफी अच्छा होता है। बहुत मजा आता है इसमें ये नहीं होता कि इमोशनल सीन करना है या फिर हैवी परफॉर्मेंस देनी है। कॉमेडी शो करने का अपना ही मजा होता है। मुझे जब तेनाली रामा करने का ऑफर आया तो मैंने बहुत सोचा था। मैं तय नहीं कर पा रही थी कि मैं ये शो कर पाऊंगी या नहीं। कॉमेडी एक ऐसी चीज रही थी जो मैंने कभी ट्राए नहीं की थी। लेकिन अब तेनाली रामा करते हुए मुझे बहुत मजा आ रहा है। लोगों को हंसाना आसान नहीं होता है। ये अपने आप में ही एक चैलेंज है। मै सच कहूं तो शारदा का किरदार में काफी ज्यादा एंजॉय कर रही हूं।
सवाल - लॉकडाउन के दौरान जब शो के सेट पर आप नहीं जा पा रही थी तब आपने क्या-क्या किया और इसका एक्सपीरियंस आपके लिए कैसा रहा?
आसिया काजी- शुरु-शुरु में सभी को लगा था कि लॉकडाउन जल्दी खत्म हो जाएगा। किसको इस बात का अंदाज नहीं था कि ये इतना ज्यादा लंबा चला जाएगा। लॉकडाउन जैसे-जैसे बढ़ता गया मैं शूट को मिस करती रही। कैमरा फेस करने के लिए मैं बेताब हो रही थी। इंतजार कर रही थी कि कब मैं शारदा के कपड़े पहनूं, अपने किरदार में आऊं और इसे प्ले करूं। परिवार के साथ मैंने अपना वक्त इस दौरान बिताया। वहीं, तेनाली रामा में जिस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है वो आसान नहीं है। मैंने जब इसे स्टार्स किया तो ये चीज उस वक्त भी मेरे लिए मुश्किल थी। कुछ वक्त बाद मुझे इसकी आदत हो गई। लेकिन लॉकडाउन के बाद जब शूट करना था तो वो काफी ज्यादा मुश्किल भरा रहा था। क्योंकि मेरा फॉलो फिर से टूट चुका था। अब ये प्रोसेस है कि मैं फिर से हिंदी वहीं सीख रही हूं। मेरे हिसाब से इस शो को करना इतना आसानी नहीं है लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इसका हिस्सा हूं।
सवाल-आपके कंधे का दर्द कैसा है क्योंकि इसकी वजह से फैंस आपको काफी ज्यादा शो में याद कर रहे थे?
जवाब- अभी तक मेरे कंधे के दर्द का इलाज चल रहा है। मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हूं। मेरी फिजिओथेरपी भी चल रही है क्योंकि इसे ठीक होने में टाइम लगेगा। मैंने इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस से कह रखा है। तेनाली रामा एक डेली सॉप है तो ऐसे में चाहकर भी ज्यादा देर तक इसमें इंतजार नहीं किया जा सकता है। जितना हो सके वो मुझे आराम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और शो पर मैं जाती हूं तो वो मुझसे 12 से 13 घंटे शूट नहीं कराते हैं। प्रोडक्शन हाउस इस मामले में काफी ज्यादा सपोर्टिव है। मैं ज्यादा देर तक बैठ या फिर खड़ी नहीं हो सकती हूं। मैं जल्द से जल्द ठीक होने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि इस दर्द के साथ मुझे कुछ भी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
सवाल- कंधे के दर्द के बाद अब किसी तरह से ज्यादा सावधानी बरत रही है?
आसिया काजी- मेरे कंधे की परेशानी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है क्योंकि मुझे पहले ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर परेशानी कह आ रही है। पिछले 6-7 साल से मुझे ये परेशानी काफी ज्यादा हो रही थी। लेकिन तब हल्का-हल्का ही दर्द होता था तो मैं उसे नजरअंदाज कर दिया करती थी या फिर दवाई खा लिया करती थी। लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि ये दर्द काफी ज्यादा बढ़ गया। मैं डॉक्टर के पास गई और काफी सारी दवाइयां ली उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। इन सबके बाद मैंने फिजिओथेरपी शुरु की। इससे मुझे फर्क पड़ रहा है लेकिन इसमे वक्त लगने वाला है। कंधे के दर्द के लिए जो भी ट्रीटमेंट मैंने लिया उसमें मैंने अपनी सारी छुट्टियां बर्बाद कर दी। लेकिन अब मेरा अलग से ट्रीटमेंट शुरु हुआ है और मैं ये समझ सकती हूं कि प्रोडक्शन हाउस एक महीने से ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हैं। मुझे बोला गया है कि बेड रेस्ट करना है जोकि मुमकिन नहीं है। सावधानियां तो ये है कि मुझे जब भी सेट पर वक्त मिलता है मैं सो जाती हूं। मैं आराम करती हूं। इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं ज्यादा देर तक खड़ी या फिर बैठ नहीं रही हूं। मुझे ड्राइविंग करने की भी इजाजत नहीं है। तो इन चीजों को मैं नहीं करती हूं।
सवाल- कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच आप सेट पर जाने से पहले कौन-कौन सी सुरक्षा का ध्यान रखती है?
आसिया काजी- हमारे सेट पर काफी ज्यादा चीजों को लेकर सावधानी रखी गई है। जैसे की ड्रेस, मेकअप और हेयर डिपार्टमेंट के लोगों को ये बोला गया है कि वो अपनी पीपी किट को पहनकर जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि वो लोग कलाकारों के सबसे ज्यादा पास आते हैं। हर कोई इस बात का ख्याल रख रहा है कि वो सही तरह से इस चीज को लेकरसावधानी बरते।
सवाल- तेनाली रामा सीरियल में जब आप पहली बार सेट पर आई तो आपका सबसे पहले दोस्त कौन सा स्टार बना? उनकी क्या खासियत रही?
आसिया काजी-जब मैं तेनाली रामा शो में आई थी तो उसमें पहले से ही ध्रुवी और कृष्ण उसमें थे। वहीं, दोनों के साथ मेरे ज्यादा सीन होते हैं। तो इन दोनों के साथ मेरा बॉन्ड काफी ज्यादा अच्छा है। अम्मा के साथ भी मेरा अच्छा रिश्ता है। हमारे बीच ऐसी कैमेस्ट्री बन गई है कि हम एक-दूसरे के बिना परफॉर्म कर ही नहीं सकते हैं। क्योंकि क्लोज अप के टाइम पर हम एक-दूसरे को इशारा करके बताते हैं कि अब तु्म्हारी लाइन है बोलने की। इस शो से मैं वैसे भी बहुत कुछ सीख रही हूं।
सवाल- तेनाली रामा करते वक्त आपके लिए सबसे खास मूमेंट कौन सा रहा था?
आसिया काजी- मेरा अम्मा और शारदा वाला जो सीन तो वो मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज रहा था। मुझे याद है कि सारी यूनिट काफी ज्यादा टेशन में थी। सबको लग रहा था कि पता नहीं क्या होने वाला है? कितना टाइम लगने वाला है? लेकिन मेरा ये रहता है कि मैं जो भी शो करती हूं अपनी जान लगा देती हूं उसके लिए काम करने में। तो मैंने जब ये शो ज्वॉइन किया था तो उससे पहले पूराने सारे एपिसोड इसके देखे थे। खास तो शारदा और अम्मा के सीन। शारदा के किरदार के बारे में जानने के लिए मैं वो एपिसोड देखती रही। तो उससे मुझे अंदाज हो गया था कि कैसे काम करना है। जैसे ही मुझे पता लगा कि ये शेड्यूल लग रहा है वैसे ही मैंने एक दिन पहले स्क्रिप्ट मंगवाई। लेकिन जिस सीन के लिए सब घबरा रहे थे वो एक ही टेक में हो गया था। इसके बाद सभी लोगों ने चैन की सांस ली। ये वो दिन था जब मैं खुद से काफी ज्यादा खुश हुई थी।
सवाल- आपके अलग-अलग बेहतरीन करिदार सीरियल्स में हमने देखे हैं? तो फैंस के मन में ये सवाल आता है कि आप अपने बेहतरीन किरदारों को चुनती कैसे हैं? और कौन सा किरदार रियल आसिया से मेल खाता है?
आसिया काजी- मैं भग्यशाली हूं कि मुझे हर शो में अलग-अलग किरदार करने का मौका मिला है। मैंने हर किरदार किए हैं चाहे बात करें जिद्दी की, मासूम या फिर कॉमेडी की। हर किरदार से जो-जो अच्छी चीज मुझे लगती है में अपनी लाइफ में उनसे अपना लेती हूं। जो किरदार मुझे से मेल खाता है वो शारदा का किरदार है। क्योंकि वो बोलती बहुत है, काफी एक्सप्रेसिव है और बॉडी मूमेंट ज्यादा करती हैं जो मेरे अंदर भी है। तो ये चीज हमारी मेल खाती है। लेकिन मेरे दिल के सबसे करीब है मेरा पहला कैरेक्टर संतु का। मेरा पहला शो मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा क्योंकि मेरे करियर की शुरुआत उससे हुई है।
सवाल-टेलीविजन की दुनिया में आपने बेहतरीन काम किया तो आपके फैंस आपको कब फिल्मों में देख सकते हैं या फिर आगे कोई विचार है फिल्मों में ट्राए करने का?
आसिया काजी- मेरा ऐसा कोई अभी विचार नहीं है मैं टीवी करते हुए काफी ज्यादा इस वक्त खुश हूं। कोई फैमिली ड्रामा या फिर वेब सीरीज मैं करना चाहूंगी।
सवाल- एक्टिंग की दुनिया में आपने किस तरह से कदम रखा? और इस सपने को आपने कैसे पूरा किया?
आसिया काजी- मैंने पहले से ही इस बारे में नहीं सोच हुआ था कि मुझे एक्ट्रेस बनना है। मुझे फैशन डिजाइनर बनना था या फिर सर्विस पूरी करनी थी। लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा हुआ था। लेकिन जब कोई फिल्म मैं देखकर आती तो उसकी एक्टिंग किया करती थी तो पहले से ही खून में कहीं न कहीं ये था। लेकिन कहीं ऑडिशन चल रहे थे तो मेरी मम्मी ने मुझे कहा कि जाकर वहां ट्राई करके आओ। मैं वहां गई और वहीं से चीजें शुरु हो गई। जब मैंने पहला शो किया तब मुझे एहसास हुआ कि यही मेरा करियर है।
सवाल- आप अपने किरदार शारदा को किस तरह से देखती है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं? और आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या है?
आसिया काजी- शारदा को मैने काफी सारी परेशानी आने के बाद भी कभी रोते हुए नहीं देखा है। उसने हर परेशानी का हल हंसते-हंसते निकाला है। इस किरदार की यही खासियत है। टेलीविजन की दुनिया में बहुत कम ऐसे किरदार पाए जाते हैं। वहीं, मैं स्क्रीन टेस्ट दे रही हूं, लुक टेस्ट दे रही हूं और कई लोगों से बात करने में जुटी हुई हूं। लेकिन फिलहाल में तेनाली रामा कर रही हूं तो ऐसे में सोच-समझकर चीजें चुन रही हूं। क्योंकि मैं चाहती हूं कि आगे भी मैं कुछ अच्छा ही करूं।
यहां देखिए आसिया काजी का पूरा स्पेशल इंटरव्यू...