फर्जी वीजा गिरोह का हुआ भंडाफोड़, युवकों की शिकायत पर दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने 274 लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी की.

  • 234
  • 0

दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने 274 लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 मार्च को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के रहने वाले शौकत हुसैन समेत 19 युवकों ने शिकायत दी थी कि वे खाड़ी देशों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इस दौरान फेसबुक पर मीट वीजा नाम का ऑफिस मिला.

ये सभी सुभाष नगर स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां अरमान और अंकित नाम के युवकों ने पासपोर्ट समेत प्रति वीजा करीब सवा लाख रुपये ले लिए. कुछ देर बाद पासपोर्ट, वीजा और ऑफर लेटर घर पहुंच गया. लेकिन जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो ठगी का पता चला.

274 लोगों से तीन करोड़ रुपये की ठगी

1. जम्मू-कश्मीर के 19 युवकों की शिकायत के बाद हुआ खुलासा

2. फेसबुक पर मीट वीजा के नाम से सुभाष नगर में दफ्तर दिखाया

3. हर युवक से सवा लाख रुपये लिए, एयरपोर्ट पहुंचने पर ठगी पता लगी

4. पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT