भूकंप में मशहूर फुटबॉलर की मौत, 12 दिन बाद मलबे से मिला शव

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. कई जिंदगियां अभी भी मलबे के ढेर और गिरी इमारतों में फंसी हुई हैं.

  • 248
  • 0

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. कई जिंदगियां अभी भी मलबे के ढेर और गिरी इमारतों में फंसी हुई हैं. मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. भूकंप में मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार पहुंच गई है. लाखों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

भूकंप के बाद लापता

इन सबके बीच तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु की मौत हो गई है. फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता थे. इस समय हजारों लोग प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों के लिए रवाना हो गए हैं. तुर्की के गजियांटेप, हटाई, नूर्दगी और मराश इलाकों से सबसे ज्यादा पलायन देखा जा रहा है.

इमारतों को भारी नुकसान 

पूर्व न्यूकैसल मिडफील्डर अत्सु मलबे के नीचे दब गया था. दुनिया भर में फैन्स उनके बचने की दुआ कर रहे थे लेकिन आखिरकार शनिवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु का फोन भी मलबे से निकाल लिया गया है. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अत्सु तुर्की फुटबॉल लीग का अहम खिलाड़ी था. भूकंप ने फुटबॉलर क्रिश्चियन अत्सु के घर को नष्ट कर दिया. 12 दिन बाद उसके शव को मलबे से निकाला गया. उनके एजेंट ने इसकी पुष्टि की है. 31 वर्षीय अत्सु प्रीमियर लीग में चेल्सी और न्यूकैसल के लिए खेले थे. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. अब पलायन हो रहा है तो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की भी व्यवस्था की जा रही है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT