रामलला की अचल प्रतिमा की पहली झलक आई सामने, देखकर खुश हो जाएंगे आप

22 जनवरी के दिन रामलला की प्राम प्रतिष्ठा होने वाली है। सभी लोगों के लिए ये दिन बेहद ही खास साबित होगा। इन सबके बीच शुक्रवार के दिन राम मंदिर से रामलला की मूर्ति की पूरी तस्वीर सामने आ चुकी है।

रामलला की मूर्ति की तस्वीर
  • 185
  • 0

22 जनवरी के दिन रामलला की प्राम प्रतिष्ठा होने वाली है। सभी लोगों के लिए ये दिन बेहद ही खास साबित होगा। इन सबके बीच शुक्रवार के दिन राम मंदिर से रामलला की मूर्ति की पूरी तस्वीर सामने आ चुकी है। मूर्ति की तरफ यदि नजर डाली जाए तो बेहद ही अद्भूत नजर आ रही है। भगवान राम के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान देखने को मिली है। आप मूर्ति को देखने के बाद मंत्र मूग्ध हो जाएंगे। इतना ही नहीं भगवान राम के माथे पर जो तिलक लगा है वो सनातन धर्म की विराटता को दर्शने का काम कर रहा है। भगवान राम की मूर्ति देखने के बाद हर किसी के मन में जय श्रीराम जरूर चल रहा होगा। 


रामलला की 51 इंच की मूर्ति को बनाने का काम कर्नाटक के मू्र्तिकार  अरुण योगिराज ने किया है। लेकिन इस वक्त गर्भगृह में स्थापित प्रतिमा का वैदिक अनुष्ठान चल रहा है। नेपाल के गंडक नदी से जो पत्थर लाए गए हैं उनसे भगवान की मूर्ति को बनाया गया है। यह प्रतिमा दो महीनों में बनकर तैयार हुई है। यदि आप मूर्ति को ध्यान से देखेंगे तो रामलला को मुस्कुराते हुए पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक विद्वानों की मौजूदगी में करेंगे।


क्या है प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम


इसके अलावा इससे पहले 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में लाई गई थी। मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई। इसके बाद 18 जनवरी (गुरुवार) को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किया गया। वहीं, सामने आई जानकारी के मुताबिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होग।. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित हजारों लोग शामिल होंगे।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT