अपने घर को महकाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, आएगी पॉजिटिविटी

हमारे घरों के अंदर ऐसी कई चीजें मौजूद होती है जोकि घर में दुर्गंध फैलाने का काम करती हैं जिससे हर कोई परेशान हो जाता हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर का वातावरण खुशबुदार बना सकते हैं।

  • 2262
  • 0

घर को महकाने का चलन बेहद ही पुराना है। जिसके लिए होम फ्रैगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है ताकि घर से निकलने वाली अन्य दुर्गंध को कम किया जा सकें। फ्रेश खुशबू वाला घर हमेशा स्वच्छता का एहसास दिलाता है यही कारण है कि लोग अपने घरों को मनपंसद खूशबू से महकाना पंसद करते है क्योंकि खूशबू एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी सम्मोहित कर लेता है जिससे वातावरण बिल्कुल खुशनुमा हो जाता है। यही नहीं हमारे घरों के अंदर ऐसी कई चीजें मौजूद होती है जोकि घर में दुर्गंध फैलाने का काम करती हैं जिससे हर कोई परेशान हो जाता हैं।  ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर का वातावरण खुशबुदार बना सकते हैं। 

डास्टबिन की रोज करें साफ-सफाई

हर घर में मौजूद डास्टबिन आपके घर की महक बदबूदार बनाने का काम करता हैं क्योंकि कई लोग चीजों को इस्तेमाल करके कूड़ेदान के इधर-उधर फेंक देते है जिससे उनमें से बदबू आने लगती हैं। यही वजह है जिससे घर का वातावरण बिल्कुल बदबुदार हो जाता हैं। ऐसे में हमें डस्टबिन को रोज साफ रखना चाहिए और जो भी कूड़ा होता है उसको हमें कूड़ेदान में ही फेंक देना चाहिए। इसलिए इसे रोजाना खाली करें और इसे हर एक बार में बदल दें।

सुगन्धित मोमबत्तियाँ

घर के हर कोने में सुगंधित मोमबत्तियां रखना आपके घर को महकाने का सबसे अच्छा तरीका होती है। वही इसे आप अपने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक हर कमरे में एक रख सकते है। जिससे आपका घर बेहद ही खूशबुदार हो उठेगा और आपका मूड भी फ्रेश रहेगा। 

पोटपुरी

पोटपुरी बेहद सुंदर दिखने के साथ-साथ काफी खुशबूदार भी होते हैं। ये हर होम डेकॉर शॉप पर आसानी से उपलब्ध होते हैं। वही आप बस एक मुट्ठी सूखे फूलों को कुछ आवश्यक तेल के साथ मिलाकर एक या दो सप्ताह के लिए एयरटाइट कंटेनर में रख सकते हैं।

सिमर फ्रूट्स   

सिमर फ्रूट्स के फूल, पत्ती सभी उपयोगी होती है। यही नहीं ये काफी ज्यादा खुशबूदार होता है। वही ज्यादातर लोग इसे घरों के अंदर रखना पंसद करते है तोकि घर हर समय महकता रहे। 

घरों के भीतर लगाए  पौधे

कई पौधों में बेहद खुशबू होती हैं। जोकि हवा को शुद्ध करने में भी प्रभावी है। वही आप अपने घर की महक को अच्छा बनाने के लिए गेंदे, चमेली, बागीचे आदि जैसे पौधे रखें।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT