गौतम अडानी खरीदेंगे फेमस न्यूज एजेंसी, पहले भी खरीद चुके है मीडिया कंपनियां

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को खरीद लिया है. इस डील के बाद अडानी ग्रुप की मीडिया में पकड़ और मजबूत हो गई है.

गौतम अडानी
  • 81
  • 0

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को खरीद लिया है. इस डील के बाद अडानी ग्रुप की मीडिया में पकड़ और मजबूत हो गई है. इससे पहले पिछले साल मार्च में उन्होंने क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया को खरीदा था, जो बीक्यू प्राइम नाम से डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाता है. इसके बाद दिसंबर में अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली.

आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

अडानी ग्रुप ने आईएएनएस समाचार एजेंसी में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि उसकी सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने डील की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

पिछले साल मार्च में अडानी ग्रुप ने फाइनेंस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम चलाने वाली कंपनी क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया को खरीद लिया था. इसके बाद दिसंबर में अडानी ने एनडीटीवी को भी अपनी झोली में डाल लिया था. इन दोनों कंपनियों को भी AMNL ने खरीद लिया था. एएमएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने आईएएनएस और संदीप बामजई के साथ एक शेयरधारक समझौता किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में आईएएनएस का राजस्व 11.86 करोड़ रुपये था.

 ट्रेडर के तौर पर बिजनेस

गौतम अडानी ने 1988 में कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर बिजनेस शुरू किया था. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, एयरपोर्ट, एफएमसीजी, कोयला, ऊर्जा प्रबंधन, सीमेंट और कॉपर सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. हाल ही में अडानी ग्रुप ने 5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम भी खरीदा था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT