Hindi English
Login

केरल में पीरियड्स के दौरान छात्राओं को मिलेगी छुट्टी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

केरल सरकार ने लड़कीयों के लिए बड़ा फैसला लिया है. उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को पीरियड्स में छुट्टी प्रदान की जाएगी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 January 2023

केरल सरकार ने लड़कीयों के लिए बड़ा फैसला लिया है. उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को पीरियड्स में छुट्टी प्रदान की जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने विभाग के दायरे में आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में इसे लागू करने का फैसला किया है. सबसे पहले, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) ने अपनी छात्राओं को पीरियड्स लीव देने का फैसला लिया था.

लड़कियों के मानसिक कठिनाइयों  को देखते हुए लिया गया फैसला

उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने कहा, "एसएफआई (SFI) के नेतृत्व वाले छात्र संघों की मांगो के बाद CUSAT में पीरियड्स की छुट्टी को मंजूरी दी गई थी. अब सरकार पीरियड्स के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालयों में भी इसे शुरू करने पर विचार कर रही है."

उच्च शिक्षा मंत्री लिखा था फेसबुक पोस्ट 

राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "मासिक धर्म (पीरियड्स) के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों में मासिक धर्म की छुट्टी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे."

केरल के सभी विश्वविद्यालयों के लिए फैसला

गौरतलब है कि हाल ही में केरल के प्रसिद्ध कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) ने प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत की छूट की मंजूरी दी है. स्वायत्त विश्वविद्यालय, सीयूएसएटी में विभिन्न वर्गों में 8,000 से अधिक छात्र हैं और उनमें से आधे से अधिक लड़कियां हैं. कोचीन विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए अब केरल सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए यह फैसला लिया है.

सबसे पहले कोचीन विश्वविद्यालय ने लिया था फैसला  

हाल ही में कोचीन विश्वविद्यालय के फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह केरल में पहली बार है कि किसी शैक्षिक केंद्र ने छात्राओं को मासिक धर्म की छुट्टी दी है. अब छात्राओं के लिए 73% उपस्थिति अनिवार्य की गई है. छात्राओं को 2 फीसदी की छूट दी गई है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.