सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों से लेकर पेंशन धारकों को भी मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है. अगर आप के सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है जो आपको खुश कर देगी.

  • 222
  • 0

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है. अगर आप के सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है जो आपको खुश कर देगी. हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. जिसको पूरा करते हुए अब केंद्र सरकार अलग-अलग राज्‍यों में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में इजाफा कर रही है. केंद्र की तर्ज पर झारखंड सरकार भी अपने कर्मचारियों के डीए हाइक करने का प्रस्‍ताव तैयार कर रही है. व‍ित्‍त व‍िभाग की तरफ से झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का प्रस्‍ताव केंद्र की तरफ तैयार क‍िया गया है.

डीए 42 प्रत‍िशत बढ़ने की है उम्‍मीद

झारखंड सरकार की कैब‍िनेट बैठक में इस बात पर फैसला होगा. अगर राज्य सरकार अपने कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर सहमत‍ि दे देती है, प्रदेश के कर्मचारी ख़ुशी से झूम उठेंगे क्योंकि कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी होने की उम्‍मीद है. अभी झारखंड सरकार की तरफ से विभागों के  कर्मचार‍ियों को 38 प्रत‍िशत डीए मिल रहा है, जिसमें अब 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है. सरकार ने इस फैसले पर मंजूरी दी तो कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2023 से लागू किया जायेगा.

सरकार पर बढ़ेगा करीब 45 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ 

इस मामले पर बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 19 लाख 3000 हजार कर्मचारियों और पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा. लेकिन डीए बढ़ने से राज्य सरकार पर करीब 45 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. डीए बढ़ने से राज्य के सरकारी कर्मचार‍ियों को 500 से  9000 रुपये तक का लाभ होगा. वहीं राज्य के पेंशनधारियों के डीए में भी बढ़ोतरी की जाएगी.

हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा है डीए

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए और डीआर 4 प्रत‍िशत बढ़ाकर 38 प्रत‍िशत से 42 प्रत‍िशत करने का फैसला लिया है. मोदी सरकार की इस बढ़ोतरी के बाद देश के करीब 1 करोड़ कर्मचार‍ियों और पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT