BJP की उम्मीदवार लिस्ट से हंसराज हंस का पत्ता साफ, जानिए किसे मिला मौका

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है, इसमें दिल्ली की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

गायक हंसराज हंस
  • 60
  • 0

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की तरफ से दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है, इसमें दिल्ली की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बता दें कि, जारी की गई लिस्ट में गायक हंसराज हंस का टिकट कट चुका है, उत्तर पश्चिम में दिल्ली से योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है। वहीं, बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार के रूप में दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिकेटर से राजनेता बनने वाले गौतम गंभीर की सीट ईस्ट दिल्ली और हंसराज हंस की नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई थी।

गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, गौतम गंभीर पहले ही यह बता चुके हैं की वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसी बीच हंसराज हंस का टिकट काटने की चर्चा भी जोरों पर है। इतना ही नहीं बीजेपी की दूसरी लिस्ट के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी की गई 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में दिल्ली की 7 सीटों में से 5 सीटों के लिए नाम घोषित किए गए थे। बता दे कि, इस बार पार्टी की तरफ से चार सीटों पर मैदान में नए चेहरों को उतारा गया है। यदि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से मनोज तिवारी को छोड़ दिया जाए तो, अभी तक घोषित नाम में 2019 के चुनाव में जीते किसी भी चेहरे को पार्टी ने रिपीट नहीं किया है।

नए चेहरों पर बीजेपी का दांव

बीजेपी ने अपनी राजनीति में बदलाव करते हुए दो बार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पश्चिम दिल्ली सीट की बात करें तो दो बार सांसद रहे परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सेहरावत, दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को मौका मिल है। इसके अलावा पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है। बताते चलें कि, चुनाव से पहले पार्टी ने परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी और हर्षवर्धन का टिकट काटकर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT