Happy Janmashtami: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजे ये बधाई संदेश, आशीर्वाद संग प्राप्त होगी ईश्वर की भक्ति

जन्माष्टमी के पवन पर्व पर जानिए आप अपनों को भेज सकते हैं ऐसे कौन से बधाई संदेश जिसे पढ़ने के बाद बन जाएगा आपका और उनका दिन।

  • 931
  • 0

जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के तौर पर मनाया जाता है। हर साल इस त्यौहार को बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। 2 दिन यह त्यौहार मनाया जाता है इसी तरह से इस बार भी यह दुविधा सामने आई कि जन्माष्टमी का त्योहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा या 19 फरवरी को। कुछ लोग इस पर्व को 18 फरवरी को मना रहे हैं तो कुछ 19 फरवरी को शिवरात्रि के बाद जन्माष्टमी का ये पर्व धूमधाम से मना रहे हैं।  इस दिन लोग पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं। साथ ही अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हुए भी दिखाई देते हैं। ऐसे में यदि हम चाहते हैं कि हमारे साथ-साथ दूसरों का भी ये त्योहार बेहद शानदार रहे तो ऐसे में आप अपनों को व्हाट्सएप, फेसबुक या फिर टेक्स्ट के जरिए उन्हें इस त्योहार के लिए विश कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं कि आप जन्माष्टमी पर कौन से प्यारे मैसेज और कोट्स को भेजकर अपनों का दिन बना सकते हैं।


1. पलकें झुकें, और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नज़र, कंहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि

आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए!!

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


2. माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उनके जन्म की

जिसने दुनिया को प्रेम का मार्ग दिखाया।

हैप्पी जन्माष्टमी 2022


3. कण-कण में वो करे निवास

गोपियों संग जो रचाए रास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया

ऐसे हमारे किशन कन्हैया,

जन्माष्टमी 2022 की ढेरों बधाईयां


4. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की बधाई


5. सोचा किसी अपने से बात करें

अपने किसी खास को याद करें

किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का

दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें

हैप्पी जन्माष्टमी 2022




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT