Haryana News: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल- कहा- 'BJP के समर्थक और वोट देने वाले राक्षस...'

Randeep Surjewala Speech: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान दे दिया. सुरजेवाला के इस बयान के बाद से बीजेपी ने पलटवार कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला
  • 193
  • 0

Haryana Election: हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि 'जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं.'

बीजेपी ने किया पवटवार 

कांग्रेस सांसद के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. 'अफजल गुरु' को 'अफजल गुरु जी' और उनकी पार्टी के सदस्य 'ओसामा' को 'ओसामा जी' कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और 'भारत माता' की हत्या हुई है. अब रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली जनता राक्षस प्रवृत्ति की है. लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है.

सीएम खट्टर ने किया पलटवार 

वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है. मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे.

बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने विपक्ष के गठबधंन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से 'घमंडिया' भारत में जनता का अपमान कर रहा है. इससे पता चलता है कि भारत में "राक्षस" प्रवृत्ति की मानसिकता 'घमंडिया' के अंदर ही बसती है. यह समझने की बात है कि ये चीजें राहुल गांधी के निर्देश पर ही होती हैं. कुछ दिन पहले, उन्होंने सदन के पटल पर कहा, "भारत माता की हत्या हो गई है"...मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि जनता का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी को वोट दें. संविधान के मुताबिक यह उनका अधिकार है. चुनाव नजदीक आ रहे हैं. जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उन्हें समझ आ जाएगा कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में जनता भगवान के समान है और जो लोग "राक्षसी" मानसिकता रखते हैं उन्हें भारत की राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT