Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Hasan Ali: दिल्ली का स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं हसन अली, जानिए क्या किया खुलासा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ भारत आए हैं. यह हसन की पहली भारत यात्रा है।

Advertisement
Image Credit: हसन अली
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 05 October 2023

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ भारत आए हैं। यह हसन की पहली भारत यात्रा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली स्ट्रीट फूड बहुत पसंद करते हैं खासकर दिल्ली का। वहीं उन्होंने अब भारत आने के बाद खुलासा किया है कि वह एक बार यहां स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं। हसन ने बताया कि उनकी पत्नी सामिया आरज़ू हमेशा दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में बात करती हैं।

पाकिस्तान की टीम 

दरअसल, हसन अली की पत्नी सामिया आरज़ू भारतीय मूल की हैं और वह अक्सर उन्हें दिल्ली के खाने के बारे में बताती रहती हैं। हालांकि, आपको बता दे कि यह मैच पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में दिल्ली में नहीं खेल रही है। वर्ल्ड कप का यह मैच पाकिस्तान चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता में खेलेगी।

दिल्ली का स्ट्रीट फूड

क्रिकबज पर दिल्ली के बारे में बात करते हुए हसन ने कहा, आपको बता दे कि दिल्ली की खूब तारीफ करते हुए हसन ने यह भी कहा है कि, मेरी वाइफ के साथ मेरी शादी को 5 साल पूरे हो चुके हैं और वह अभी तक भारत को नहीं भूल पाई है। हर समय भारत की तारीफ करती है उसे दिल्ली का स्ट्रीट फूड बेहद पसंद है। उन्होंने आगे कहा, ''मैं वास्तव में दिल्ली देखना चाहता था और वहां का स्ट्रीट फूड चखना चाहता था। "मैं पिछले पांच सालों से घर पर यही सुन रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से, यह संभव नहीं होगा।

नसीम शाह के चोटिल

आपको बता दें कि हसन अली को आखिरी वक्त पर वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था। तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने के बाद हसन अली को मौका मिला। हसन अली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 60 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.