हाथरस गोलीकांड: ढाई साल से चल रहा था छेड़छाड़ का मामला, ऐसे उतार दिया था पिता को मौत के घाट

हाथरस मामले में एक बड़ा मोड़ इस वक्त देखने को मिला है। यहां जानिए किस तरह से इस वारदात का ताल्लुक ढाई साल पहली हुई घटना से है।

  • 1973
  • 0

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बार फिर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जोकि अब राजनीति मामला लेता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी भी योगी सरकार को इस मामले में लपेटती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन इन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना को लेकर कठोर कदम उठाने के आदेश दिए है। संज्ञान लेते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ NSA लगाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। 

दरअसल सोमवार के दिन कुछ लोगों ने अमरीश नाम के एक व्यक्ति पर कई राउंड फायरिंग कर दी थी। गोली लगने के बाद अमरीश  को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में सामने आई नई जानकारी के मुताबिक दोनों परिवार के बीच कुछ साल पहले से विवाद होना शुरु हो गया था। जिसको लेकर आरोपी गौरव शर्मा एक महीने तक की जेल की सजा काट कर आ चुका है।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के बारे में नई जानकारी देते हुए ये बताया कि 50 साल के व्यक्ति की हत्या के केस में सासनी थाना पुलिस के जरिए त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बाकी अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने ये तक बताया कि करीब ढाई साल पहले जुलाई 2018 के अंदर अमरीश द्वारा छेड़छाड़ की एक रिपोर्ट को दर्ज किया गया था। जिसके अंदर गौरव शर्मा नाम के एक व्यक्ति को जेल भी भेजा गया था जोकि 1 महीने बाद जमानत के बाहर आ गया था। एसपी के मुताबिक इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी काफी वक्त से पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसकी वजह से ही 1 मार्च को गांव के मंदिर में मृतक की बिटिया मौजूद थी। तभी गौरव शर्मा, उसकी मौसी और पत्नी मंदिर में आए थे। दोनों में झगड़ा हुआ। बाद में गौरव शर्मा ने अमरीश पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

पिता के लिए रोती बिलखती हुई बेटी

अमरीश की लड़की का कहना है," मेरे साथ छेड़छाड़ की शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी। इसी बात को लेकर मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।' वही, लड़की ने गोली मारने वाले का नाम गौरव बताया है। यहां देखिए किस तरह से वो रोते हुए अपने पिता की मौत के बारे में सभी को बता रही है। 


इन सबके बीच राजनीति मोड़ कैसे आया आई आपको बताते हैं। दरअसल बीजेपी के सांसद सुब्रत पाठक ने ये आरोप लगाया है कि  गौरव शर्मा समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखता है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,' लाल टोपी से सावधान , इस समाजवादी नेता ने हाथरस में लड़की के साथ छेड़खानी के विरोध में उसके पिता की हत्या कर दी है, ऐसे अपराधियों को समाजवादी पार्टी समर्थन करती है, जो जितना बड़ा अपराधी है वो उतना बड़ा समाजवादी है।

सरकार से छोड़ दी इंसाफ की उम्मीद

इन सबके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस की बेटी के बाद अब ये हाथरस मे एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी कि शिकायत करने के बाद उसके पिता की सरेआम हत्या कर दी गई है। बीजेपी सरकार से हताश उप्र की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ की भी मांग करना छोड़ दी है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT