एयर इंडिया पर लगा 80 लाख रुपए का तगड़ा जुर्माना, जानिए क्या रही वजह ?

विमान को उड़ते समय कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है, ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। इसी बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने उड़ान के समय नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया पर 80 लाख रुपए का तगड़ा जुर्माना लगाया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 70
  • 0

विमान को उड़ते समय कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है, ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। इसी बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने उड़ान के समय नियमों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया पर 80 लाख रुपए का तगड़ा जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं अथॉरिटी ने अपनी यह कार्रवाई ऑडिट में हुए कई खुलासों के बाद किया है। बता दें कि,जनवरी के महीने में एयर इंडिया का स्पॉट ऑडिट किया गया था, जिसकी चालक दल के लिए अल्ट्रा-लंबी दूरी की उड़ानों से पहले और बाद में आराम न देने, लेओवर के दौरान जरूरी सामान ना देने का मामला सामने आया था।

जोखिम पैदा करता है उलंघन

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, ऑडिट के दौरान ड्यूटी अवधि से अधिक होने, गलत तरीके से मार्ग प्रशिक्षण रिकॉर्ड और ओवरलैपिंग ड्यूटी के खास नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर विमान सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा के गंभीर जोखिम पैदा होते हैं। इतना ही नहीं ऑपरेटर को जरूरी वीक ऑफ, अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज उड़ान से पहले और बाद में जरूरी आराम, फ्लाइट क्रू को पर्याप्त मात्रा में आराम प्रदान करने में कमी पाई गई थी। इसे आवश्यकताओं के मौजूदा प्रावधानों का उल्लंघन माना गया है।

इन नियमों का हुआ उल्लंघन

सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह पता चला है कि, एयर इंडिया लिमिटेड ने 60 साल से ज्यादा के दोनों फ्लाइट क्रू सदस्यों ने एक साथ उड़ान भरी जो विमान नियम 1937, 28ए उप नियम का उलंघन है। यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया पर कार्रवाई की गई है, इससे पहले भी डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था और कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT