Hindi English
Login

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मर्सिडिज को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, 15 से अधिक लोग घायल

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की तरफ जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई. 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 March 2023

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा गलगोटिया अंडरपास के समीप हुआ. दरअसल एक तेज रफ्तार बेकाबू रोडवेज बस ने पीछे से मर्सिडिज कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की मर्सिडिज अंडर पास के नीचे जा गिरी. हालांकि राहत की बात ये है जहां पर कार गिरी थी वहां मिट्टी थी. इस वजह से चालक को गंभीर चोट नहीं आई है. 

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत दिल्ली की तरफ जा रही एक गाड़ी और रोडवेज में टक्कर हो गई. 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

मर्सिडीड कार चालक का नाम राघव गुप्ता बताया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के बीटा दो सेक्टर में रहते हैं. हादसे के बाद कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई और आग लग गई. सूचना मिलने पर फौरन दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. 

बता दे कि हादसे के दौरान बस में सवार 15 यात्रियों भी घायल हो गए हैं. सभी को हल्की चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए ले अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.