Maharashtra Accident: बेकाबू कंटेनर ने एक के बाद एक कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में 10 की मौत 28 घायल

Dhule Accident: महाराष्ट्र धुले जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है. जबकि 28 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

  • 223
  • 0

Maharashtra Highway Accident: महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां एक बेकाबू कंटेनर ट्रक ने चार गाड़ियों को टक्कर मार दी और हाइवे पर बने एक होटल में जा घुसा. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 28 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चारों वाहनों के परखच्चे उड़ गए हैं. 

 मुंबई-आगरा राजमार्ग पर हुआ हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मुंबई से आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे हुआ. राजमार्ग पुलिस के मुताबिक कंटेनर मध्य प्रदेश से धुले की ओर आ रहा था. इस दौरान कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया. जिसके कई वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में जा घुसा. दुर्घटना के वक्त होटल में कई लोग बैठकर खाना खा रहे थे. जिसके चलते इसके चपेट में ज्यादा लोग आ गए. 

हादसे के बाद मची चीख पुकार 

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आस पास के लोग भी मदद के लिए दौड़े. वाहनों में दबे कई लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। इसने दो मोटरसाइकिलों, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT