दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस और कार की टक्कर, 6 की मौत

UP Road Accident: गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

  • 251
  • 0

School Bus  Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के राहुल विहार के सामने हुआ है. 

कार के परखच्चे उड़े 

दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्कूली बस सीएनजी भरवाकर गलत साइड से आ रही थी. तभी एक मेरठ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टीयूवी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर दस्त थी कार के परखच्चे उड़ गए. बस भी डैमेज हो गई है. हादसे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डेड  बॉडी कार में बुरी तरह से फंस गई थी. बॉडी को कार से निकालने में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. 

एडिशनल एसपी का बयान 

इस हादसे पर गाजियाबाद के ट्रैफिक ADCP  आर.के. कुशवाहा ने जानकारी ने कहा कि, सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है. कार में कुल 8 लोग सवार थे. जिसमें 2 बच्चे, 2 पुरुष और 2 महिलाएं भी थीं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. बाकी लोग भी परिवार के ही थे. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस बाल भारती स्कूल नोएडा की थी. मामले की जांच जारी है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT