Maharashtra Politics: अजीत पवार के NCP छोड़ने पर विपक्षी एकता पर कितना असर पड़ेगा?

Maharashtra Politics Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बागी हुए अजित पवार पर अब शरद पवार एक्शन लेने के मूड में आ गए हैं. एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

  • 197
  • 0

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को हुए उलट फेर ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है. अजीत पवार (Ajit pawar) को इस फैसले से एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. अब एनसीपी ने बागी अजीत पवार (Ajit pawar) और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भेजा है. महाराष्ट्र में चल रहे उथल-पुथल पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

 बीजेपी की  फेयर एंड लवली की योजना देश देख रहा है: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera Statement) ने कहा कि, हम देश के पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वो एक दिन पहले ही कह रहे थे कि 70,000 करोड़ भ्रष्ट लोग इक्ट्ठे बैठे हुए हैं तो उसमें से अब कितना कम हो गया. ये बीजेपी ने जो फेयर एंड लवली की योजना चला रखी है जिसे पूरा देश देख रहा है.

बीजेपी में जाते ही सभी साफ हो जाते हैं: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, पहले आप लोगों को भ्रष्ट कहते हो और फिर उनको ED और CBI का नोटिस भेजवा देते हो और रेड करवा देते हो. फिर, उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर लेते हैं और वो लोग साफ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि, चाहे वो हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) हो या अजीत पवार. चाहे कोई भी हो. अब वो (अजित पवार) वहां जाकर वही का राग गा रहे हैं. 

'यह एजेंसियों का प्रायोजित खेल': कांग्रेस 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. साथ ही जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने हाल ही में NCP पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा. यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है. इसका महाविकास अघाड़ी (MVA) पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम भाजपा के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे. 

इसका विपक्षी एकता पर कितना असर पड़ेगा?

वहीं, अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अजीत पवार के एनसीपी छोड़कर चले जाने से विपक्ष की एकता प्रभावित हो जाएगी? इसका सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति विपक्ष की एकता को प्रभावित नहीं कर सकती है. ये NCP का आंतरिक मामला है. मुझे पूरा भरोसा है कि शरद पवार (Sharad Pawar)  इस स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के काबिल हैं.

जल्द होगी दूसरी बैठक 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने विपक्षी एकजुटता की बैठक पर कहा, हम जल्द ही तारीख घोषित करेंगे. हम सभी राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं और तारीख की घोषणा बिना किसी देरी के की जाएगी. मानसून सत्र शुरू होने से पहले बैठक जरूर होगी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT