हैदराबाद ने 20 करोड़ के खिलाड़ी पर लगाया दांव, पैट कमिंस को मिला बड़ा मौका

आईपीएल 2024 से पहले खिलाड़ियों के बीच फेरबदल चल रहा है, इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम का कप्तान बदल दिया है।

पैट कमिंग
  • 72
  • 0

आईपीएल 2024 से पहले खिलाड़ियों के बीच फेरबदल चल रहा है, इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम का कप्तान बदल दिया है। बता दे कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंग को SRH ने टीम की कमान सौंप दी है। पिछले तीन सीजन में यह तीसरी बार हुआ है कि, सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान में बदलाव किया है। आईपीएल 2024 के लिए एडन मार्करम को रिप्लेस कर दिया गया है।

वनडे में रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में अपने 'एक्स' पर यह जानकारी दी है कि, पैट कमिंग को SRH ने कप्तान बना लिया है। पिछले मैचों में कमिंस की बात करें, तो वह 9 महीने से शानदार फॉर्म में खेल रहे हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता है, इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 का खिताब उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता।

कमिंस बदल पाएंगे हैदराबाद की किस्मत ?

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, कमिंस ने अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जितवाकर टेस्ट चैंपियन बनाया था, ऐसे में फैंस भी यह उम्मीद लगा रहे हैं कि, वह हैदराबाद सनराइजर्स को भी चैंपियन बना देंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा की कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद क्या कमाल दिखा पाती है।

फ्रेंचाइजी कैसे चुनती है खिलाड़ी

जब भी फ्रेंचाइजियों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाई जाती है, तो इसका मतलब यह होता है कि खिलाड़ी सामने वाली टीम के लिए पूरी तरह से तैयार है और मैच में जीत दिला सकता है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी को यह भी पता होता है की टीम में जो कमी है उसे यह खिलाड़ी पूरा कर सकता है। हैदराबाद की टीम की बात करें, तो उनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है जिसका बड़ा नाम हो, ऐसे में कमिंस महान गेंदबाज के रूप में देखे जा रहे हैं। इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि, यदि टीम में इस तरह का गेंदबाज हो तो विपक्षी टीम पर दबाव बना रहता है। इस तरह से फ्रेंचाइजी ने यह सोचा होगा कि, गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद के पास लीडर की कमी है जिसे विश्व विजेता कप्तान कमिंस पूरी करेंगे।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT