बिहार में सरकार से रंगदारी मांगने लगे गुंडे, टीचर भी स्कूल छोड़ हुए फरार

बिहार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच भागलपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह जाएगा.

  • 258
  • 0

बिहार में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच भागलपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह जाएगा. यहां के गुंडे सरकार से ही रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इस वजह से नाथनगर स्थित शासकीय मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय को सात दिन के लिए बंद रखा गया है. इसमें दबंगों की धमकियों के चलते पढ़ाई बंद कर दी गई है.

जान से मारने की धमकी

दरअसल, नाथनगर स्थित शासकीय मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि एक बाहुबली और उसके कुछ आदमी उनसे स्कूल में पढ़ाने के लिए रंगदारी मांग रहे हैं. बिना पैसे दिए स्कूल में घुसने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. ये लोग जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं, जिसके बाद शिक्षकों ने इन लोगों के डर से स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया है. इससे करीब 200 छात्रों की पढ़ाई पर संकट आ गया है.

सुरक्षा की गुहार 

वहीं, इस घटना को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नाथनगर थाने को एक आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा है कि स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने इस तरह की घटना की जानकारी शिक्षा अधिकारियों को दी है. लेकिन, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब प्राचार्य ने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

गैंगस्टर विक्रांत कुमार

स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज मूसा ने आरोप लगाया कि स्थानीय गैंगस्टर विक्रांत कुमार उर्फ ​​पूरन साह और उसके गुर्गों ने शिक्षकों को धमकी दी कि अगर उन्होंने स्कूल में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा. आरोपी स्कूल चलाने के लिए शिक्षकों से नियमित रंगदारी की मांग करता था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT